<no title>

आईआईटी बाॅम्बे और आईआईटी दिल्ली दुनिया के शीर्ष 50 इंजीनियरिंग संस्थानाें में शामिल





आईआईटी बाॅम्बे । (फाइल फोटो)आईआईटी बाॅम्बे । (फाइल फोटो)






  • आईआईटी कानपुर की 96वें रैंक , कला एवं मानविकी में जेएनयू 162वें रैंक पर

  • 2019 में टाॅप-100 में 3 संस्थान आईआईटी बाॅम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मद्रास ही शामिल थे



 


Mar 05, 2020, 09:47 AM IST

नई दिल्ली. देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी बाॅम्बे और आईआईटी दिल्ली दुनियाभर के शीर्ष 50 इंजीनियरिंग काॅलेजाें में शामिल हाे गए हैं। बुधवार काे जारी क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी बाॅम्बे की 44 और आईआईटी दिल्ली 47वें रैंक पर हैं। पिछले साल आईआईटी दिल्ली 61वें और आईआईटी बाॅम्बे 53वें स्थान पर था। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पाेखरियाल ‘निशंक’ ने कहा, ‘यह हमारे उत्कृष्ट इंजीनियरिंग संस्थानाें की अहम उपलब्धि है।  


टाॅप-100 में भारत के पांच संस्थान शामिल
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग के टाॅप-100 में भारत के पांच संस्थान शामिल हैं। आईआईटी बाॅम्बे और दिल्ली के अलावा आईआईटी खड़गपुर 86, आईआईटी मद्रास 88 और आईआईटी कानपुर 96वें रैंक पर है। 2019 में टाॅप-100 में तीन संस्थान आईआईटी बाॅम्बे, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी मद्रास ही शामिल थे। कला औरर मानविकी में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) 162वें स्थान पर है, जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी का 231वां रैंक है।