पहली से पांचवीं तक स्कूल में सिर्फ 19 बच्चे, 2 शिक्षकों की ड्यूटी लगी

 छत्तीसगढ़ की बेटियां क्या भविष्य बनाएंगी, आप इस वर्तमान को देखकर अंदाज़ा लगाइए। ये तस्वीर शासकीय प्राथमिक स्कूल बूढ़ापारा की है। ये रायपुर शहर का स्कूल है। राजधानी का स्कूल है, जिसमें पूरे स्कूल में सिर्फ ये बच्चे पढ़ने बैठी हैं। कुल 19 बच्चे हैं। पहली में 2, दूसरी में 2, तीसरी में 3, चौथी में 5 और पांचवीं में 7 बच्चे। इनमें से एक बच्ची दूसरी कक्षा की है और एक बच्ची चौथी कक्षा की। दोनों एक साथ ही बैठी हैं क्योंकि स्कूल में और बच्चे आए ही नहीं। स्कूल में कोई शिक्षक या शिक्षिका मौजूद नहीं। दो शिक्षकों की ड्यूटी थी, वे भी नदारद।


पहली से पांचवीं तक के बच्चे इसी तरह एक साथ बैठकर खुद ही पढ़ाई कर रहे हैं। क्या आपको ये तस्वीर अच्छी लगती है, ज़ेहन में एक बार इन बच्चियों की जगह अपनी बेटियों को रखकर देखिए। क्या आपको गुस्सा नहीं आएगा। कंटेंट व फोटो-सुधीर उपाध्याय