नृपेंद्र मिश्रा ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए; यहां संतों और ट्रस्ट के सदस्यों से मुलाकात करेंगे

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा शनिवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। उनके साथ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद थे। इसके बाद दोनों पदाधिकारी मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख, रामनवमी पर भक्तों के लिए सुविधाएं और इंतजामों पर ट्रस्ट के सदस्यों बात करेंगे। शुक्रवार को मिश्रा ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।


ट्रस्ट के पदाधिकारियों और संतों से भेंट करेंगे नृपेंद्र


सूत्रों के मुताबिक, मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 2 अप्रैल को रामनवमी या अक्षय तृतीया पर हो सकता है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला होली से पहले अयोध्या में होने वाली ट्रस्ट की बैठक में होगा। मिश्रा अयोध्या में ट्रस्ट के कुछ पदाधिकारियों और संतों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के साथ रामलला की शिफ्टिंग, अस्थाई मंदिर की सुरक्षा और भक्तों को नजदीक से दर्शन-परिक्रमा की सहूलियत देने पर चर्चा की थी।